देश/विदेश

माता वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा : 3 श्रद्धालुओं की मौत

जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर एक गंभीर हादसा हुआ है। पंछी हेलीपैड के पास भूस्खलन के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, और कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम भी सक्रिय है। घटना के समय इलाके में भारी बारिश हो रही थी, जो भूस्खलन की वजह बताई जा रही है।

यह घटना बीते 20 दिनों में इस क्षेत्र में भूस्खलन की दूसरी घटना है। इससे पहले 15 अगस्त को दक्षिणी देवरी के पास भी इसी मार्ग पर भूस्खलन हुआ था, हालांकि उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

SCROLL FOR NEXT