दमिश्क : सीरिया के दमिश्क में लंबे समय से बंद पड़े अमेरिका के राजदूत के आवास के बाहर गुरुवार को अमेरिकी ध्वज फहराया गया, जो वाशिंगटन और नयी सीरियाई सरकार के बीच बढ़ते संबंधों का संकेत है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ के अनुसार, तुर्किये में अमेरिकी राजदूत और सीरिया के लिए विशेष दूत नियुक्त किये गये टॉम बैरक आवास का उद्घाटन करने पहुंचे।
अमेरिका ने दमिश्क में अपना दूतावास औपचारिक रूप से फिर से नहीं खोला है। वर्ष 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति बशर असद की सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन बैरक का दौरा और झंडा फहराना, मधुर होते संबंधों का एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।
वाशिंगटन शुरू में सीरिया के नये नेताओं को लेकर सतर्क था, जिनका नेतृत्व अहमद अल-शरा कर रहा था, जो उस इस्लामी विद्रोही समूह का पूर्व नेता था जिसे अमेरिका अभी भी आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में रियाद में अल-शरा के साथ एक बैठक की थी। अमेरिका ने असद के शासन के तहत सीरिया पर दशकों से लगाये गये प्रतिबंधों को वापस लेना शुरू कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने ‘एक्स’ पर एक बयान पोस्ट किया, जिसमें ट्रंप द्वारा सीरिया में राजदूत के रूप में बैरक की नियुक्ति की घोषणा का हवाला दिया गया। बयान में कहा गया, ‘टॉम समझते हैं कि सीरिया के साथ मिलकर काम करने से कट्टरपंथ को रोकने, संबंधों को बेहतर बनाने और पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने की बहुत संभावनाएं हैं। साथ मिलकर हम अमेरिका और दुनिया को फिर से सुरक्षित बनाएंगे!’