देश/विदेश

लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला इंटरनेशनल पार्लियामेंटरी यूनियन की अध्यक्ष के साथ बैठक

28वें राष्ट्रमंडल देशों के स्पीकरों और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन से इतर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आईपीयू अध्यक्ष तुलिया एक्सन से भेंट की।

नई दिल्ली : 28वें राष्ट्रमंडल देशों के स्पीकरों और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन से इतर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आईपीयू अध्यक्ष तुलिया एक्सन से भेंट की। बैठक में अंतरराष्ट्रीय संसदीय मुद्दों, लोकतांत्रिक संस्थाओं की भूमिका और ग्लोबल साऊथ की आवाज़ को सशक्त करने पर चर्चा हुई।

तुलिया एक्सन ने सीएसपीओ के सफल आयोजन और भारतीय आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व तथा भारतीय संसद की कार्यप्रणाली और नवाचारों की सराहना की। दोनों पक्षों ने वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए सामूहिक संसदीय प्रयास, संसदीय कूटनीति, संवाद और क्षमता निर्माण को और मजबूत करने पर सहमति जताई। सीएसपीओसी और आईपीयू सहयोग को आगे बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संसदीय समन्वय को नई गति देने पर बल दिया गया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सीपीए चेयरपर्सन डॉ. क्रिस्टोफर कलिला से भेंट की

राष्ट्रमंडल संसदों के बीच सहयोग और बेहतरीन संसदीय प्रक्रिया पर चर्चा सीपीए को सशक्त भूमिका दिलाने के प्रयासों की स्पीकर बिरला ने की सराहना सीपीए अध्यक्ष ने श्रेष्ठ आयोजन के लिए स्पीकर बिरला आभार जताया।डॉ कलिला ने कहा राष्ट्रमंडल देशों की कुल जनसंख्या लगभग 2.6 बिलियन हैभारत, एशिया और अफ्रीका की निर्णायक भूमिका होनी चाहिए राष्ट्रमंडल के 95% देश एशिया और अफ्रीका क्षेत्र से ही हैं । उन्होंने कहा की साऊथ ग्लोबल देशों की आवाज मजबूत करने में भारत की अहम भूमिका है ।

मलेशिया की संसद के स्पीकर जोहरी अब्दुल से मिले ओम बिड़ला

ओम बिडला और जोहरी अब्दुल ने भारत–मलेशिया के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा की जन से जन के संबंधों दोनों देशो के रिश्ते की आधारशिला बताया। क्षेत्रीय शांति और आसियान संयुक्त राष्ट्र मंचों पर सहयोग पर सहमति जतायी। डीबीटी , डिजिटल भुगतान, डिजिटल संसद, एआईI नवाचार साझा करने पर चर्चा हुई ।व्यापार, निवेश, समुद्री सुरक्षा व पारंपरिक चिकित्सा में साझेदारी बढ़ाने पर बल दिया गया ।

सिंगापुर संसद के डिप्टी स्पीकर शी याओ क्वान से मिले ओम बिड़ला

भारत-सिंगापुर के 60 वर्षों के राजनयिक संबंध मजबूत करने पर जोर फिनटेक, डिजिटल तकनीक, सेमीकंडक्टर और ग्रीन इकोनॉमी में सहयोग पर चर्चा हुई । दोनों पक्षों ने सीएसपी -आईपीयू तंत्र के द्विपक्षीय सहयोग को नई गति देने वाला बताया

दूरी से नहीं बल्कि दिलों से जुड़े भारत–डोमिनिका संबंध – स्पीकर आइज़ैक

आपदा के समय भारत की मानवीय सहायता की सराहना भारत की प्राचीन सभ्यता, विविधता और धार्मिक सह-अस्तित्व की प्रशंसा । आईजैक ने कहा भारत उभरती वैश्विक और आर्थिक शक्ति है डिजिटल गवर्नेंस व डिजिटल संसद के अनुभव साझा किए । फार्मा, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य और एमएसएमई सहयोग पर सहमति जतायी।

SCROLL FOR NEXT