देश/विदेश

राष्ट्रपति भवन में साहित्य सम्मेलन आज से

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 मई को करेगी सम्मेलन का उद्घाटन

नई दिल्ली : साहित्य अकादमी और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रपति भवन अपने सांस्कृतिक केंद्र में गुरुवार से दो-दिवसीय साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन करेगा।

यहां बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह सम्मेलन ‘साहित्य में कितना बदलाव आया है ? ’ शीर्षक से आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 मई को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा देश भर से आये साहित्यकारों की उपस्थिति में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। दो-दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर विभिन्न सत्र आयोजित किये जायेंगे। बयान में कहा गया कि सम्मेलन का समापन होलकर वंश की महान शासक देवी अहिल्याबाई होलकर की गाथा के साथ होगा।

SCROLL FOR NEXT