देश/विदेश

सिंगापुर में 22 लोगों को आग से बचाने वाले 'वीरों' को मिला लाइफसेवर अवार्ड

पुरस्कार पाने वालों में कई भारतीय भी शामिल

सिंगापुर : पिछले मंगलवार (8 अप्रैल) को सिंगापुर के एक ‘शॉपहाउस’ में लगी आग से 16 बच्चों और छह वयस्कों को बचाने वाले भारत के निर्माण श्रमिकों सहित 18 लोगों को सिंगापुर नागरिक सुरक्षा बल (एससीडीएफ) के ‘कम्युनिटी लाइफसेवर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का सात वर्षीय बेटा भी तीन मंजिला ‘रिवर वैली रोड बिल्डिंग’ में लगी आग में घायल हुए लोगों में शामिल था। इस इमारत में ‘न्यूटनशो कैंप’ द्वारा संचालित बच्चों का केंद्र है। एससीडीएफ अग्निशमन दल के पहुंचने से पहले ‘शॉपहाउस’ के आसपास मौजूद इन 18 लोगों ने छह से 10 वर्ष की आयु के बच्चों और 23 से 55 वर्ष की आयु के छह वयस्कों को बचा लिया और उनकी देखभाल की। आग से बचाई गई 10 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई लड़की की बाद में एक अस्पताल में मौत हो गई।

ये लोग हुए सम्मानित :पुरस्कार के लिए एससीडीएफ द्वारा मान्यता प्राप्त 18 व्यक्तियों में चिन्नप्पा कन्नड़ासन, हसन इमामुल, शकील मोहम्मद, तपोश, हसन राजीब, रवि कुमार, वरुवेल क्रिस्टोफर, गोविंदराज एलंगेश्वरन, मुथुकुमार मुगेश, इंद्रजीत सिंह, शिवसामी विजयराज, नागराजन अन्बरासन, सुब्रमण्यम सरनराज, इस्लाम शफीकुल, सुब्रमण्यम रमेशकुमार, बेन्सन लो, शेख अमीरुद्दीन बिन कमालुद्दीन और डॉ. लौरा बिफिन शामिल हैं। ‘फर्स्ट एससीडीएफ डिवीजन’ के कमांडर कर्नल ताई जी वेई ने कहा कि आग लगने की घटनाओं में समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए हम वास्तव में उन लोगों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने उस दिन एससीडीएफ के आने से पहले ही लोगों की जान बचाई। ‘एससीडीएफ कम्युनिटी लाइफसेवर अवार्ड’ उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने में योगदान दिया हो।

SCROLL FOR NEXT