देश/विदेश

लेबनान ने इजराइल पर रॉकेट दागने के संदेह में कई लोगों को हिरासत में लिया

कई लोगों को हिरासत में लिया गया है

बेरूत : लेबनान की सेना के मुताबिक पिछले महीने इजराइल पर रॉकेट दागने के संदेह में लोगों के एक समूह को हिरासत में लिया गया है। लेबनानी सेना ने बुधवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि उसने कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें कई फलस्तीनी भी शामिल हैं, जो मार्च के अंत में इजराइल की ओर दो अलग-अलग हमलों में रॉकेट दागने में शामिल थे, जिसके जवाब में इजराइल ने लेबनान के कुछ हिस्सों पर भीषण हवाई हमला किया था।

लेबनान में सक्रिय चरमपंथी समूह हिजबुल्ला ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया था। सेना ने कहा कि रॉकेट हमलों में इस्तेमाल वाहन और अन्य उपकरण जब्त कर लिए गए हैं तथा हिरासत में लिये गए लोगों को न्यायिक प्राधिकार के समक्ष पेश किया गया है। उसने कहा कि संदिग्धों को हिरासत में लेने के लिए लेबनान के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की कार्रवाई की गई है लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी।

SCROLL FOR NEXT