मुंबई : कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में मानव बम की धमकी से मंगलवार को बड़ा हड़कंप मच गया। इंडिगो की फ्लाइट 6E1234, जो रात 1:56 बजे कुवैत से रवाना हुई थी, को बीच आसमान में ही खतरे का अलर्ट मिला। एक ईमेल में दावा किया गया था कि विमान में बम लगाया गया है और उसे उड़ाया जाएगा।
धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत एक्टिव हो गईं और फ्लाइट को हैदराबाद की बजाय मुंबई एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बल, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें पहले से ही तैनात कर दी गई थीं। आखिरकार सुबह 8:10 बजे विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंडिगो ने भले ही अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब ऐसा खतरा सामने आया हो। 23 नवंबर को भी बहरीन से हैदराबाद आ रही फ्लाइट को बम की धमकी के कारण मुंबई डायवर्ट करना पड़ा था, जो बाद में फर्जी निकली। वहीं 27 नवंबर को एयर इंडिया की दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट को कार्गो होल्ड में धुआं दिखने के बाद दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। लगातार ऐसी घटनाओं के बाद भारतीय विमानन सुरक्षा एजेंसियां अब और ज्यादा सतर्क हो गई हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जा सके।