दिल्ली : पूर्व टॉप पुलिस ऑफिसर किरण बेदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि दिल्ली में एयर पॉल्यूशन के बिगड़ते हालात को देखते हुए वे दखल दें। प्रधानमंत्री को उनका मैसेज ऐसे दिन आया जब नेशनल कैपिटल के कई इलाकों में ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 369 रिकॉर्ड किया गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है।
X पर बात करते हुए, किरण बेदी ने प्रधानमंत्री से अपने 'मन की बात' एड्रेस के दौरान इस मुद्दे पर बात करने की अपील की, और पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर के तौर पर अपने समय के दौरान अधिकारियों के साथ उनके "असरदार" Zoom सेशन का भी ज़िक्र किया।
बेदी के ट्वीट के एक हिस्से में लिखा था, "सर, मुझे दोबारा रिक्वेस्ट करने के लिए माफ़ करें। लेकिन मैंने पुडुचेरी में अपने समय के दौरान आपके बहुत असरदार Zoom सेशन देखे हैं। कैसे आपने कई नेशनल चैलेंज में हर किसी को टाइम बाउंड पर डिलीवर करने और परफॉर्म करने के लिए प्रेरित किया। कैसे हर कोई डेडलाइन और गोल को पूरा करने के लिए इंस्पायर हुआ।"
उन्होंने PM मोदी से हर महीने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के चीफ मिनिस्टर और चीफ सेक्रेटरी के साथ वर्चुअल मीटिंग करने की अपील की ताकि पॉल्यूशन से निपटने में हुई प्रोग्रेस का जायज़ा लिया जा सके। उन्होंने लिखा, "इससे हमें उम्मीद मिलेगी क्योंकि हमें पता होगा कि यह आपकी देखरेख में है। लोग राहत की सांस ले सकते हैं।"
बेदी ने PM मोदी से अपील की कि वे अपने मन की बात भाषण में इस मामले को उठाएं, ताकि सभी उम्र के लोगों का ध्यान रखा जा सके और उन्हें समझाया जा सके कि वे प्रदूषण कंट्रोल में कैसे योगदान दे सकते हैं। उन्होंने आखिर में कहा, "दिल्ली इस मामले में भी 'डबल इंजन' का इंतज़ार कर रही थी, ताकि पिछले 10 सालों में हुए नुकसान को ठीक किया जा सके।"
दिल्ली में प्रदूषण की बढ़ती चिंताओं के साथ, किरण बेदी एयर क्वालिटी की चिंताओं पर मैसेज को बढ़ाने के लिए अपने X अकाउंट का एक्टिव रूप से इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने राज्यों और अधिकारियों के बीच मिलकर काम करने की अपील की, और कहा कि प्रदूषण अचानक नहीं हुआ, बल्कि "गवर्नेंस में सही तालमेल के बिना दशकों का नतीजा" है।
दिल्ली में प्रदूषण रोकने के उपाय किए जाने के बावजूद, पिछले दो हफ़्तों से AQI 'बहुत खराब' और 'गंभीर' कैटेगरी के बीच बना हुआ है। दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुमान के मुताबिक, आने वाले हफ़्ते में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' रहने की संभावना है।