अमेरिक के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर किए गए आतंकी हमले के मास्टर माइंड खालिद शेख मोहम्मद 
देश/विदेश

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर आतंकी हमले के साजिशकर्ता को होगी फांसी!

न्यूयार्क : साल 2001 में अमेरिक के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर किए गए आतंकी हमले के मास्टर माइंड खालिद शेख मोहम्मद की फांसी से बचने की उम्मीद नहीं है। अमेरिका की एक अदालत ने उसकी सजा को उम्रकैद में बदलने की याचिका को खारिज कर दिया। पिछले साल जुलाई 2024 में खालिद शेख मोहम्मद और उनके दो साथियों के साथ एक सौदा हुआ था। इसके तहत वे अपने गुनाह कबूल कर लेते और मौत की सजा से बच जाते। इससे यह केस, जो कई सालों से चल रहा था, खत्म हो सकता था। लेकिन इस सौदे से 9/11 हमले के पीड़ितों के परिवार नाराज हो गए। उनकी मांग थी कि आरोपियों पर खुला ट्रायल हो। सौदा होने के दो दिन बाद ही तत्कालीन अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इसे रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि इतने बड़े मामले में सौदा करना ठीक नहीं है।

पीड़ितों के परिवार, अमेरिकी सैनिक और जनता को यह हक है कि वे इस मामले में सैन्य अदालत में ट्रायल देखें। खालिद पर 2001 के 9/11 हमलों की साजिश रचने और निर्देश देने का आरोप है, जिसमें आतंकवादियों ने विमानों को अगवा कर लिया था। आतंकवादियों ने विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन से टकरा दिया था, जिससे करीब 3,000 लोग मारे गए थे। कोर्ट के इस फैसले के बाद खालिद शेख मोहम्मद और उनके साथियों पर सैन्य अदालत में ट्रायल चलेगा।

SCROLL FOR NEXT