Kalinga VV 
देश/विदेश

कलिंगा इंस्टीट्यूट में ‘छात्राओं की आत्महत्या’ की समिति करेगी जांच

समिति को 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश

नयी दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कलिंगा इंस्टीट्यूट, भुवनेश्वर में छात्रों की आत्महत्या के मामलों की जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाने के लिए जांच समिति गठित की है। इग्नू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव की अध्यक्षता चार सदस्यीय तथ्य-खोज समिति का गठन किया है। समिति को 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। यूजीसी के सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी ने इस संबंध में सूचना जारी की है कि ओडिशा के भुवनेश्वर में कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) की 20 वर्षीय नेपाली छात्रा का शव उसके छात्रावास के कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया था। इस घटना के बाद समिति का गठन किया गया है। इससे पहले, 16 फरवरी को इसी संस्थान की एक अन्य नेपाली छात्रा प्रकृति लमसाल ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी।

SCROLL FOR NEXT