देश/विदेश

इंटरनेशनल एथलीट रोहित धनखड़ हत्याकांड: तीन आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने इंटरनेशनल एथलीट और छह बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रोहित धनखड़ की हत्या के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बेंगलुरु : हरियाणा पुलिस ने इंटरनेशनल एथलीट और छह बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रोहित धनखड़ की हत्या के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। धनखड़ की मां द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार, रोहित 27 नवंबर को भिवानी में एक शादी में गए थे, जहां शादी के जुलूस के दौरान महिलाओं पर कथित तौर पर अश्लील टिप्पणियों का उन्होंने कड़ा विरोध किया, जिसके बाद विवाद हो गया।

शिकायत में कहा गया है कि जब रोहित और उनका दोस्त रात में घर लौट रहे थे, तो आरोपियों ने अपनी गाड़ी से उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने रोहित पर बेरहमी से हमला किया, जिससे उन्हें जान से मारने की नीयत से सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। बाद में इलाज के दौरान एथलीट की मौत हो गई।

आरोपियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान भाई वरुण और तरुण, और दीपक सिंह के रूप में हुई है, ये सभी भिवानी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि भारत न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। रोहतक जिले के रहने वाले रोहित एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉडीबिल्डर और छह बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट थे।

SCROLL FOR NEXT