देश/विदेश

इंडिगो की उड़ान 51 यात्रियों को लेकर वापस लौटी

तकनीकी खराबी था कारण

इंदौर (मध्य प्रदेश) : इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-रायपुर उड़ान को मंगलवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही तकनीकी खराबी के चलते स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया, जिसमें 51 यात्री सवार थे।

हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-7295 में तकनीकी खराबी का अहसास पायलट को तब हुआ, जब यह विमान इंदौर से उड़ान भरकर आकाश में करीब 60 नॉटिकल मील की दूरी तय कर चुका था। यह हवाई जहाज मंगलवार सुबह 06:35 के आस-पास स्थानीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था और इसके चंद मिनटों बाद विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना देते हुए तकनीकी कारणों से इसे वापस हवाई अड्डे पर उतारा। हवाई अड्डे के निदेशक ने विमान की तकनीकी खराबी का विशिष्ट ब्योरा दिए बगैर दावा किया कि विमान की ‘आपात लैंडिंग’ नहीं हुई। उन्होंने बताया कि विमान में 51 यात्री सवार थे।

SCROLL FOR NEXT