देश/विदेश

भारतीय सेना ने मार गिराया पाक का फाइटर जेट JF-17

चीन ने दिया था तोहफा

नई दिल्ली : भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान का जो फाइटर जेट कश्मीर में मार गिराया गया है वह पाकिस्तान का (चीनी जेएफ-17) लड़ाकू विमान है। मालूम हो, चाइनीज जेएफ-17 थंडर एक हल्का, एकल इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। इसका पहला प्रोटोटाइप 2003 में उड़ान भर चुका है और यह पाकिस्तान एयर फोर्स का मुख्य लड़ाकू विमान है।

जेएफ-17 की लंबाई लगभग 14.9 मीटर, विंगस्पैन 9.45 मीटर और ऊंचाई करीब 4.77 मीटर है। इसका अधिकतम टेक ऑफ वजन 12,474 किलोग्राम तक होता है। यह विमान रूसी क्लीमोव आरडी-93 या चीनी गुइजोऊ डब्लूएस-13 टर्बोफैन इंजन से लैस है, जो इसे लगभग 1,910 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करता है।

SCROLL FOR NEXT