देश/विदेश

पश्चिम बंगाल हिंसा पर ज्ञान दे रहे बांग्लादेश को भारत ने दिया जवाब

रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में हुई घटनाओं के संबंध में बांग्लादेश की ओर से की गई टिप्पणियों को अस्वीकार करते हैं।

नई दिल्ली - पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बाद हालात गर्म हैं, और इसी मुद्दे पर बांग्लादेश की टिप्पणी पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह भारत को सलाह देने से पहले अपनी स्थिति पर गौर करे।

भारत ने लगाई फटकार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि भारत पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर बांग्लादेश की टिप्पणियों को खारिज करता है। उन्होंने कहा कि यह भारत की ओर से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को लेकर जताई गई चिंता को कमतर दिखाने की एक चालाक और भ्रामक कोशिश है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में ऐसे हमलों के दोषी बिना किसी डर के खुले में घूम रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश को भारत पर टिप्पणी करने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों पर ध्यान देना चाहिए।

अपने अल्पसंख्यकों पर ध्यान दे बांग्लादेश

जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बांग्लादेश को भारत पर टिप्पणी करने से पहले अपनी स्थिति पर नजर डालनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश को अपने देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर फोकस करना चाहिए। दरअसल, बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रमुख मुहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने हाल ही में भारत सरकार और पश्चिम बंगाल प्रशासन से मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की थी। उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर हुए हमलों की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे घटनाक्रमों से जान-माल का नुकसान होता है, और भारत सरकार को इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

SCROLL FOR NEXT