देश/विदेश

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने दो लाख साइबर हमलों को विफल किया: मनोहर लाल

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने अपने एक बयान में दी जानकारी

श्रीनगर : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक सप्ताह में भारत की बुनियादी ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बनाकर किए गए लगभग दो लाख साइबर हमलों को देश ने विफल कर दिया।

मनोहर लाल ने कहा कि प्रौद्योगिकी में प्रगति के बाद से यहां- साइबर हमले या साइबर अपराध- जैसे नये खतरे सामने आए हैं। इनमें वृद्धि हुई है, लेकिन सरकार ने इसपर काम किया है और हमारी साइबर सुरक्षा ने ऐसे सभी खतरों को लगभग रोक दिया है। वह भाजपा नीत केंद्र सरकार के 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि देश पर कई साइबर हमले हुए हैं। जहां तक ऊर्जा विभाग का सवाल है, करीब दो लाख साइबर हमलों का प्रयास किया गया, लेकिन हमारे साइबर विभाग ने उनमें से प्रत्येक को विफल कर दिया और कोई नुकसान नहीं हुआ।’’

मनोहर ने कहा कि ये प्रयास ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के लगभग आठ से 10 दिनों के भीतर किए गए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या ये हमले देश के भीतर से किए गए या फिर देश की सीमा से बाहर से किए गए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये हमले दुनिया के किसी भी कोने से हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी दुनिया को पता है कि हमारे खिलाफ लोग इस तरह की चीजें करेंगे, लेकिन... हमने ऐसे हमलों को रोक दिया है। हमारी प्रणाली सक्षम है और भविष्य में भी हम ऐसे सभी हमलों को विफल कर देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई व्यक्ति पहली बार या दूसरी बार असफल होता है, तो वह अंततः हतोत्साहित हो जाता है और काम करना बंद कर देता है।’’

SCROLL FOR NEXT