देश/विदेश

बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति खोकन दास की पिटाई और आग लगाने के बाद मौत

बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति, खोकन चंद्र दास की आज ढाका के एक अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ते हुए उनकी मौत हो गई, उनके परिवार ने यह बताया।

ढाका : बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति, खोकन चंद्र दास, जिन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था और आग लगा दी गई थी, आज ढाका के एक अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ते हुए उनकी मौत हो गई, उनके परिवार ने यह बताया। खोकन दास ढाका से 150 किलोमीटर दूर अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग का बिज़नेस करते थे। बुधवार को दुकान बंद करके घर लौटते समय उन पर हमला हुआ। वह किसी तरह एक तालाब में कूद गए, जिससे आग बुझ गई जो लगभग उनके सिर और चेहरे को अपनी चपेट में ले चुकी थी। इसके बाद हमलावर भाग गए।

स्थानीय लोग पहले उन्हें पास के एक अस्पताल ले गए, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ढाका के एक बड़े अस्पताल में भेजने का फैसला किया। खोकन दास की पत्नी सीमा दास ने मीडिया को बताया था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनके पति पर इतनी बेरहमी से हमला क्यों किया गया, क्योंकि परिवार का इलाके में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

सीमा दास ने ढाका के अस्पताल के बाहर बंगाली में कहा था, "हमारा किसी से किसी भी मुद्दे पर कोई झगड़ा नहीं है। हमें समझ नहीं आ रहा कि मेरे पति को अचानक निशाना क्यों बनाया गया," इसके बाद वह रो पड़ीं। खोकन दास का नाम अब संकटग्रस्त, मुस्लिम-बहुल देश में उन हिंदुओं की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन पर कथित तौर पर धार्मिक कारणों से बेरहमी से हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई।

SCROLL FOR NEXT