नई दिल्ली - पहलगा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच, पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने एक गंभीर बयान दिया है। उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि भारत किसी प्रकार की गलती नहीं करेगा, लेकिन अगर उसने गलती की तो पाकिस्तान उसका जवाब इस तरह से देगा कि वह नई तारीख लिख देगा। चौधरी ने कहा कि अगर भारत ने कोई भी साहसिक कदम उठाया, जैसे किसी ऑपरेशन की शुरुआत या किसी को छिपाने की कोशिश, तो पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई करेगा, जो उसका "इंतकाम" होगा।
तलाल चौधरी ने आगे कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन वह कमजोर नहीं है और न ही डरता है। अल्लाह की इच्छानुसार, पाकिस्तान चाहता है कि यह क्षेत्र और पूरी दुनिया शांति में रहे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई पाकिस्तान को चुनौती देता है, तो पाकिस्तान के लोग और सेना कभी भी इस तरह की आक्रामकता का जवाब देने की ताकत रखते हैं और उन लोगों को उनकी जगह दिखा सकते हैं।
पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि भारत को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान कमजोर नहीं है। भारत की किसी भी कार्रवाई का हम तगड़े तरीके से जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पूरी ताकत और दृढ़ता के साथ प्रतिक्रिया करेगा, और भारत को यह नहीं सोचना चाहिए कि पाकिस्तान की किसी भी बात को कमजोरी समझा जाए। पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार है, खासकर पानी के मुद्दे पर सख्त जवाब देने के लिए। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने कोई गलत कदम उठाया, तो उसे पाकिस्तान से ऐसा जवाब मिलेगा कि वह भविष्य में कभी ऐसी गलती नहीं करेगा।