नई दिल्ली - हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वेलजन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक वेलामाती चंद्रशेखर जनार्दन राव की उनके ही घर में हत्या कर दी गई है। जब उनका शरीर सबने देखा तो उनके शरीर पर अनगिनत घाव थे। जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया। पुलिस ने उनके नाती किलारू कीर्ति तेजा को अपने नाना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि संपत्ति विवाद को लेकर यह हत्या की गई है।
70 से भी ज्यादा बार किया वार
पुलिस ने कहा कि तेजा ने अपने ही नाना के ऊपर चाकू से 70 से भी ज्यादा बार वार किया। अभी तक पोस्टमॉर्मम की रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस ने हत्या करने की लिए इस्तेमाल किया जाने वाला हथियार भी बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि सिर्फ नाना ही नहीं तेजा ने अपनी मां पर भी हमला किया था। उसकी मां फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।
6 फरवरी को हुई घटना
इंस्पेक्टर बी.शोभन ने बताया कि 6 फरवरी को तेजा की जनार्दन राव के साथ संपत्ति को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बीच गुस्सें में आकर तेजा ने अपने ही नाना पर हमला कर दिया और लगातार कई बार चाकू से वार किया। इसके बाद उसने अपने खून से सने कपड़े बदले और सोमाजिगुडा स्थित अपने नाना के घर में भाग गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर तेजा को पंजगुट्टा फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। यह जगह पीड़ित के घर से अधिक दूर नहीं है।
अमेरिका से पढ़कर आया था तेजा
अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि तेजा अमेरिका से मास्टर्स की डिग्री पूरी करके हैदराबाद आया था। उसको लगता था कि उसके साथ परिवार के अन्य सदस्यों की तुलना में भेदभाव किया जाता है। जनार्दन राव की तीन बेटियां और एक बेटा है। तेजा तीनों बेटियों में से दूसरे नंबर वाली बेटी सरोजनी का बेटा है। इस हत्या से पूरा हैदराबाद हील गया है। वर्तमान में पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।