देश/विदेश

तेनकासी में दो बसों की भीषण टक्कर: छह मौतें, 28 घायल

तमिलनाडु के तेनकासी ज़िले में सोमवार को दो प्राइवेट बसों की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए।

तेनकासी : तमिलनाडु के तेनकासी ज़िले में सोमवार को दो प्राइवेट बसों की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, मदुरै से सेनकोट्टई जा रही एक प्राइवेट बस और तेनकासी से कोविलपट्टी जा रही दूसरी बस में टक्कर हो गई। टक्कर से दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसके बाद लोकल अधिकारियों और फायरफाइटर्स ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि मदुरै से सेनकोट्टई जा रही केसर बस लापरवाही से चला रही थी। अधिकारियों ने कहा, "जांच करने वालों का मानना ​​है कि केसर बस ड्राइवर की तेज़ रफ़्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से यह हादसा हुआ।" सभी 28 घायल यात्रियों का पास के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद हेल्थ अधिकारियों ने कहा कि कुछ पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है, और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

पुलिस ने घटना की डिटेल्ड जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयानों की जांच कर रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर दुख जताया और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को आदेश दिया कि घायलों को अच्छी क्वालिटी का इलाज मिले।

उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा,
"मुझे तेनकासी कदयानल्लूर में हुए बस एक्सीडेंट में छह लोगों की दुखद मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैंने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को, जिन्होंने एक्सीडेंट की जगह से मुझसे बात की थी, सरकारी हॉस्पिटल जाने और यह पक्का करने का आदेश दिया है कि प्रभावित लोगों को सही और अच्छी क्वालिटी का इलाज मिले। मैं मरने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और उनके परिवारों के प्रति अपनी हमदर्दी ज़ाहिर करता हूँ। सरकार घायलों के जल्दी ठीक होने के लिए पूरी तरह तैयार है"
SCROLL FOR NEXT