"यूपी दिवस" के अवसर पर राज्य सरकार के तीन दिवसीय "यूपी महोत्सव" आयोजन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्य मंत्री शामिल हुए। लखनऊ में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में 24-26 जनवरी तक यूपी महोत्सव के आयोजन समारोह "यूपी दिवस" में गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मिलित होते हुए कहा कि यूपी में कार्यक्रमों योजनाओं के क्रियान्वयन और सफलता को लेकर पहले सवाल उठता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश न सिर्फ इसका अग्रणी इंजन बन चुका है, यूपी में हरेक छेत्र में कमाल करने जा रहा है।
मंच पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने 'जय श्री राम' का जयकारा लगाकर अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने 'भारत माता की जय' के भी नारे लगाए। शाह ने कहा कि मोदी जी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है, इसी तरह योगीजी ने यूपी को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। 15 अगस्त, 2047 को जब देश की आजादी की सदी मनाई जाएगी, तब यूपी विकसित बनेगा। विकसित भारत का यूपी अहम राज्य है, हम आज इस संकल्प को दोहराते हैं कि यूपी भारत की धड़कन और आत्मा है जो देश के विकास का इंजन भी बन रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी ने शाह को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी ने साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश का नेतृत्व केंद्र के भरोसे पर खरा उतर रहा है।
“प्रदेश सुरक्षित और मज़बूत हाथों में है” का पीएम द्वारा उल्लेख करके योगी सरकार की दक्षता और प्रशासनिक क्षमता दोनों राज्य की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम में सीएम युवा उद्यमी योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 जिलों के जिलाधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक के हाथों सम्मानित किया गया!