नयी दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के खिलाफ ‘दुष्प्रचार अभियान’ चलाने और ‘चरित्र हनन’ में संलिप्त होने का आरोप लगाया।
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि गोगोई ने जोरहाट लोकसभा सीट जीत ली और असम के मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं। रमेश ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘यह सरासर चरित्र हनन का प्रयास है। तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।’ रमेश ने कहा,‘असम के मुख्यमंत्री-नयी दिल्ली में अपने शीर्ष नेता की तरह बदनाम करने, तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करने और ध्यान भटकाने में माहिर हैं।’ कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि हिमंत असम के लोगों का ध्यान अपनी विफलताओं और झूठे दावों से हटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। रमेश ने दावा किया, ‘लेकिन लगभग 12 महीने में असम के लोग उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बना देंगे और उनकी पार्टी को विपक्ष में बैठा देंगे।’ सरमा ने गोगोई पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान के साथ संबंधों के सिलसिले में मामला दर्ज किया जा सकता है और उसकी जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। हिमंत ने कहा कि ‘समूचे समर्थन तंत्र (इकोसिस्टम) और सहानुभूति रखने वालों’ समेत पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी क्योंकि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ ने उस समय मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में घुसपैठ करने का प्रयास तो नहीं किया था, जब गौरव गोगोई के पिता दिवंगत तरुण गोगोई राज्य के मुख्यमंत्री थे। गौरव गोगोई ने कहा कि भाजपा उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। कांग्रेस नेता ने उन पर लगाये गये आरोपों को ‘दुर्भावनापूर्ण एवं निराधार’ करार देते हुए कहा कि वह उपयुक्त कानूनी कार्रवाई करेंगे।