देश/विदेश

चुनाव हारने के डर से हिमंत ‘आईएसआई-संबंध’ विवाद खड़ा कर रहे : गोगोई

पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ मामले की जांच के लिए समिति गठित

गुवाहाटी : अपनी ब्रिटिश पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘इंटर सर्विस इंटेलीजेंस’ (आईएसआई) से कथित संबंधों को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को डर है कि वह 2026 का विधानसभा चुनाव हार जाएंगे और उनका यही डर हालिया घटनाक्रम की मुख्य वजह है।
हिमंत और भाजपा लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई पर उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से कथित संबंधों को लेकर हमला कर रहे हैं। गोगोई ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘असम की भाजपा सरकार जांच करा सकती है। हर असमिया व्यक्ति हाल के घटनाक्रम की असली वजह जानता है।’ दूसरी ओर, असम पुलिस ने असम और भारत के आंतरिक मामलों के संबंध में सोशल मीडिया पर की गयी टिप्पणियों के लिए पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ मामले की जांच के लिए सोमवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। हिमंत ने आरोप लगाया था कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई ने पाकिस्तान में शेख के साथ काम किया था। असम मंत्रिमंडल ने रविवार को सांसद या उनकी ब्रिटिश पत्नी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करने का फैसला किया, लेकिन पुलिस महानिदेशक को पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

SCROLL FOR NEXT