शिमला/मंडी (हिप्र) : बीते दिन हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के कार्यालय और मंडी स्थित उपायुक्त (डीसी) कार्यालय में बम रखे होने की ईमेल से मिली धमकी फर्जी निकली। मुख्य सचिव ने गुरुवार को कहा कि दोनों ईमेल कहां से भेजे गए हैं, इसका पता लगाया जा रहा है और यदि आवश्यक हुआ तो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से मदद मांगी जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि बुधवार को दोनों कार्यालयों को खाली करा लिया गया और वहां तलाशी ली गई, लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और दोनों स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सक्सेना ने कहा कि हाल में कुछ स्कूलों और एयरलाइन को भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं, लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।