भारी बरसात और गंगा में उफान के कारण प्रयागराज की स्थिति -
देश/विदेश

हिमाचल में भारी बरसात, 307 सड़कें बंद, ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी

कई राज्यों में हो रही झमाझम बारिश

शिमला : हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रही, जिसके कारण रविवार को 2 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 307 सड़कों पर यातायात ठप पड़ गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्थानीय मौसम कार्यालय ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई क्षेत्रों में शनिवार शाम से मध्यम से भारी बारिश हो रही है।

हिमचल प्रदेश आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में मंडी में सबसे ज्यादा 156 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। वहीं, कुल्ली में 68 सड़कें बंद रहीं। एसईओसी ने बताया कि राज्य भर में 284 विद्युत वितरण ट्रांसफॉर्मर और 210 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून के आगमन के बाद से 1 अगस्त तक राज्य को 1,692 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 101 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 लापता हैं, जबकि 1,600 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

हिमाचल में अचानक आई बाढ़ की 51 घटना, बादल फटने की 28 और भूस्खलन की 45 घटनाएं हुई हैं।

असम, मेघालय समेत 5 राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट

देशभर में मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को असम, मेघालय समेत 5 राज्यों में बारिश का रेड, बिहार-उत्तराखंड समेत 6 राज्यों में ऑरेंज और राजस्थान-मध्य प्रदेश के 15 जिलो में यलो अलर्ट जारी किया है।

गुवाहाटी में भारी बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 2-3 दिन में गुवाहाटी शहर के विभिन्न हिस्सों में गरज एवं चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और 40 से 50 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इससे जलभराव बढ़ सकता है, वाहनों की आवाजाही धीमी पड़ सकती है और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है। वहीं, आईएमडी ने गुवाहाटी शहर के विभिन्न हिस्सों में 24 घंटों में 7-11 सेमी बारिश तथा आने वाले 2-3 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

SCROLL FOR NEXT