हरिद्वार में गंगा दशहरा के अवसर पर हर की पौड़ी पर श्रद्धालु गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाने के लिए इकट्ठा हुए। गंगा दशहरा का हिंदुओं के बीच बहुत ज्यादा महत्व है। यह जीवनदायिनी और मोक्षदायिनी मां गंगा को समर्पित है। इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और अक्षय फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए पितरों का पिंडदान और तर्पण करना भी महत्वपूर्ण माना जाता है।