जेरूसलम: इजराइल और फिलीस्तीन के बीच रुक-रुककर लड़ाई लंबे समय से जारी है। इसी बीच शनिवार(07 अक्टूबर) को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया। गाजा स्थित हमास ने करीब 5000 रॉकेट इजराइल पर दागे हैं। इसके बाद इजराइल ने आक्रोश होकर युद्ध का ऐलान कर दिया है। बता दें कि अमेरिका का पूरा समर्थन इजराइल को है।
हमास ने दक्षिण और मध्य इजराइल को निशाना बनाया है। दक्षिणी क्षेत्र में सैन्य कैंप पर हमला किया गया है। हमास के हमले में इजराइल में कुछ 15 लोगों के घायल होने की खबर है। इजराइली सेना के वाहनों पर भी हमास के लड़ाकों ने कब्जा कर लिया है। दर्जनों लड़ाके इजराइली सेना के कैंप में घुस गए हैं। कई इजराइली सैनिकों को बंदी बना लिया है। भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने ट्वीट किया कि यहूदी छुट्टियों के दौरान इजराइल पर गाजा से संयुक्त हमला हो रहा है। रॉकेट और हमास की जमीनी घुसपैठ दोनों से मुकाबल कर इजराइल जीतेगा।
सेडरोट शहर में नागरिकों पर हमास ने की फायरिंग
इजराइली मीडिया ने बताया कि सशस्त्र लड़ाकों ने दक्षिणी इजराइल के सेडरोट शहर में राहगीरों पर गोलियां चलाईं। सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो वायरल है, जिसमें फिलिस्तीनी यूनिफॉर्म में लड़ाके सीमावर्ती शहर में झड़प कर रहे हैं।
2007 से जारी है दोनों देशों में टकराव
हमास के सत्ता संभालने के बाद 2007 से इजराइल ने गाजा पर गंभीर नाकाबंदी की है। फिलिस्तीनी उग्रवादियों और इजराइल ने तब से कई विनाशकारी युद्ध लड़े है। ताजा टकराव सितंबर में बढ़े तनाव के बाद शुरू हुआ है। इजराइल ने इस बीच गाजा के श्रमिकों के लिए सीमा भी बंद कर दी थी। फिलिस्तीन आए दिन यहां विरोध-प्रदर्शन करते देखे जाते हैं। इस वजह से इजराइल को क्रॉसिंग को भी बंद करना पड़ा है।