देश/विदेश

कर्नाटक में ‘ठग लाइफ' रिलीज कराने हाईकोर्ट पहुंचे हासन

जाने क्या है पूरा मामला

बेंगलुरु : अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर राज्य में 300 करोड़ रुपये से बनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की सुचारू रिलीज सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा देने का अनुरोध किया है। यह कदम कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) की हाल की घोषणा के जवाब में उठाया गया है, जिसमें उसने कहा था कि वह कर्नाटक में फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति तब तक नहीं देगा, जब तक हासन अपने उस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते, जिसमें उन्होंने कहा था कि कन्नड़ तो तमिल से निकली भाषा है।

कर्नाटक में फिल्म निर्माताओं, वितरकों और प्रदर्शकों का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रभावशाली संस्था केएफसीसी ने 5 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के बहिष्कार की घोषणा की है। चैंबर ने चेन्नई में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान हासन की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि जब तक अभिनेता माफी नहीं मांगते, तब तक राज्य में फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। उसने दावा किया कि उसका रुख कर्नाटक के सांस्कृतिक गौरव और भाषाई विरासत की रक्षा के लिए है।

कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स ने एक याचिका में कहा कि अभिनेता की टिप्पणी, जिसका उद्देश्य तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों के बीच एकता और आपसी सम्मान को दर्शाना था, उसे संदर्भ से हटाकर पेश किया गया।

याचिकाकर्ता ने किसी भी व्यक्ति, समूह या प्राधिकरण (केएफसीसी और सरकारी अधिकारियों सहित) को कर्नाटक में फिल्म के प्रदर्शन में बाधा डालने या प्रतिबंध लगाने से रोकने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया और फिल्म निर्माता, अभिनेताओं, थिएटर मालिकों और दर्शकों को “धमकियों या व्यवधानों” से बचाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की।

फिल्म निर्माता मणिरत्नम द्वारा निर्देशित यह फिल्म कमल हासन के साथ उनकी दूसरी फिल्म है, जिसमें त्रिशा कृष्णन और सिलंबरासन टी आर मुख्य भूमिका में हैं, तथा संगीत ए आर रहमान ने दिया है।

SCROLL FOR NEXT