नई दिल्ली - 26 जनवरी 2025 को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। 26 जनवरी 1950 को देश को गणतंत्र घोषित किया गया था। गणतंत्र दिवस 1950 में संविधान को अपनाने का प्रतीक है। वर्ष 2025 के गणतंत्र दिवस का विषय " स्वर्णिम भारत-विरासत और विकास" है। हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में कर्त्तव्य पथ पर एक भव्य परेड होती है। यह परेड इस वर्ष कर्त्तव्य पथ पर सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगी। परेड राष्ट्रपति भवन के पास रायसीना हिल से शुरू होकर कर्त्तव्य पथ, इंडिया गेट से होते हुए लाल किले तक जाएगी। आपको बता दें कि इस साल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो को परेड के मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले परेड की तैयारी कई महीनों पहले जुलाई में ही शुरू हो जाती है। प्रतिभागियों को केंद्र के जरिए उनकी भूमिकाओं के बारे में बताया जाता है। आपको बता दें कि परेड में हिस्सा लेने वालों को 600 घंटे से अधिक की प्रेक्टिस करवाई जाती है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं टिकट बुक
गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाले कुल खर्च को लेकर कोई साफ आंकड़ा नहीं है। लेकिन खबरों के मुताबिक वर्ष 2021-22 में परेड के लिए 1 करोड़ 32 लाख 53 हजार रुपये अलॉट किए गए थे। परेड में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए रक्षा मंत्रालय टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही विकल्प प्रदान करता है। केंद्र सरकार ने टिकट बिक्री के माध्यम से 2018-2020 के बीच औसतन 34 लाख रुपये की कमाई की है।
इतने रुपये में बुक कर सकते हैं टिकट
देश का कोई भी नागरिक गणतंत्र दिवस परेड यानी देश का शक्ति प्रदर्शन लाइव देखना चाहता है तो वह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से टिकट ले सकता है। आरक्षित टिकट 100 रुपये की होती है जबकि अनारक्षित टिकट मात्र 20 रुपये में मिल जाती है। ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप यहां क्लिक करें। इस वेबसाइट पर जैसे ही आप बुक टिकट पर क्लिक करेंगे तो Register now पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना पूरा नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। पैसे का भुगतान करने पर टिकट बुक हो जाएगी।