गाजा खंडहर में तब्दील : इजराइल के हवाई हमलों से खंडहर बना गाजा शहर। इजराइली हमलों के कारण यहां बुनियादी सुविधाएं भी नदारद हो गई हैं। युद्ध विराम के बाद तंबू गाड़ कर यहां आश्रय लिए हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां यहां राहत शिविर लगाकर इनके जीवन को एक बार फिर से संवारने में जुटी हैं। 
देश/विदेश

गाजा में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के 3 प्रमुखों का वीजा रद्द

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के प्रमुख ने इजराइल पर लगाए कई आरोप

संयुक्त राष्ट्र : इजराइल ने गाजा में संयुक्त राष्ट्र के कम से कम तीन एजेंसियों के प्रमुखों के वीजा का नवीनीकरण करने से इनकार कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के प्रमुख टॉम फ्लेचर ने कहा है कि इजराइल का यह कदम उनकी टीम द्वारा युद्ध प्रभावित क्षेत्र में फलस्तीनी नागरिकों की रक्षा, सेवा करने के कारण लगाया है। फ्लेचर ने बीते दिन सुरक्षा परिषद को बताया कि संयुक्त राष्ट्र का मानवीय अधिदेश केवल जरूरतमंद नागरिकों को सहायता प्रदान करना और अपने कर्मचारियों द्वारा देखी गई घटनाओं की रिपोर्ट करना ही नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून की वकालत करना भी है। उन्होंने कहा कि हर बार जब हम जो देखते हैं उसकी रिपोर्ट करते हैं, तो हमें उन नागरिकों तक पहुंच कम होने का खतरा होता है जिनकी हम सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं। फ्लेचर ने कहा कि इजराइल द्वारा वीजा का नवीनीकरण नहीं करना या उसकी अवधि कम किया जाना, स्पष्ट रूप से नागरिकों की सुरक्षा संबंधी हमारे काम के जवाब में है। इजराइल के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने वीजा नवीनीकरण के बारे में टिप्पणी मांगने वाले संदेशों का तुरंत जवाब नहीं दिया।

यूएनआरडल्यूए पर हमास के साथ मिलीभगत का आरोप : इजराइल, दक्षिणी इजराइल में हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के अचानक हमले से पहले से ही संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडल्यूए) की तीखी आलोचना करता रहा है। इजराइल उस पर हमास के साथ मिलीभगत करने और इजराइल विरोधी नफरत फैलाने का आरोप लगाता रहा है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि यूएनआरडल्यूए में हमास की गहरी घुसपैठ है और इसके कर्मचारियों ने 7 अक्टूबर के हमलों में हिस्सा लिया था। इजराइल ने औपचारिक रूप से यूएनआरडल्यूए को अपने क्षेत्र में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया है और इसके महानिरीक्षक, फिलिप लाजारिनी को गाजा में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

SCROLL FOR NEXT