दीमापुर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दीमापुर में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक और एक निजी फर्म के मालिक को बैंक ऋण विस्तार से जुड़ी रिश्वतखोरी में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान पीएनबी दीमापुर के तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक सेइमिनथांग सिंगसन और दीमापुर के धोबीनाला स्थित सेंचुरी एंटरप्राइजेज के मालिक संजीत चंद्र डे के रूप में हुई है। सीबीआई के एक बयान के अनुसार, सिंगसन ने कंपनी की खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद फर्म की 20 लाख रुपये की नकद ऋण सीमा के विस्तार की सुविधा के लिए संजीत चंद्र डे से कथित रूप से 1 लाख रुपये का अनुचित लाभ प्राप्त किया। मामला 4 जून को दर्ज किया गया था। गिरफ्तारियां 6 और 7 जून को दीमापुर में पांच और गुवाहाटी में दो, सात स्थानों पर की गयी तलाशी के बाद की गयीं। छापामारी के दौरान जांचकर्ताओं ने ऐसे दस्तावेज और लेख बरामद किए, जिन्हें आपत्तिजनक माना जा रहा है। सीबीआई ने कहा कि अब तक की जांच में पता चला है कि सिंगसन को संजीत चंद्र डे से कुल 1.69 लाख रुपये मिले थे। इसके अलावा, संजीत चंद्र डे के कार्यालय से सिंगसन के नाम पर बिजली और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीद से संबंधित 2.06 लाख रुपये के बिल जब्त किए गए। इनमें से कुछ सामान सिंगसन के दीमापुर और गुवाहाटी स्थित आवासों से बरामद किए गए। सीबीआई ने कहा कि दोनों लोगों को दीमापुर और गुवाहाटी में सक्षम अदालतों में पेश किया जाएगा। विस्तृत जांच जारी है।