देश/विदेश

Noida में एक साथ कई फैक्ट्रियों में लगी आग, दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद

वायरिंग में फॉल्ट के कारण लगी आग

नोएडा - 31 मार्च दोपहर के समय नोएडा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 इलाके में एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भीषण हैं कि इसको बुझाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। इतने के बाद भी आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है।

वायरिंग में फॉल्ट होने की वजह से लगी है

सबसे पहले आग कूलर की फैक्ट्री में लगी थी पर उससे निकली लपटों ने तीन अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस आग ने विकराल रूप ले लिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह सामने आया है कि आग वायरिंग में फॉल्ट होने की वजह से लगी है। अब तक आग की वजह से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। इन सब के बीच दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं।

SCROLL FOR NEXT