देश/विदेश

ई-रिक्शा की वजह से इमारत में लगी आग, 2 बच्चों समेत 6 लोग अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के शाहदरा थाना क्षेत्र में एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने से अफरातफरी मच गई

नई दिल्ली - दिल्ली के शाहदरा थाना क्षेत्र में एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की वजह से वहां मौजूद छह लोगों, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे, को सांस लेने में दिक्कत हुई। दम घुटने की स्थिति बनने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, सभी को जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है।

इस हादसे में एक व्यक्ति झुलस गया, जिसकी पहचान 30 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है। उसका इलाज भी चल रहा है। बताया गया है कि इमारत में ई-रिक्शा चार्ज किया जा रहा था, उसी दौरान आग भड़क उठी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

SCROLL FOR NEXT