देश/विदेश

'पाकिस्तानियों का पता लगाओ और वापस भेजो', Amit Shah ने सभी CM को दिया निर्देश

Pahalgam attack पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक्शन लिया है

नई दिल्ली - पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सक्रिय कदम उठाए हैं। सबसे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने एक आपात बैठक बुलाई और पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा को रद्द करने का निर्णय लिया।

कोई पाक नागरिक भारत में न रहे

अब गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से बात कर उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा कि पाकिस्तान से आए कोई भी नागरिक भारत में न रहे, खासकर उस समय सीमा के बाद जब उन्हें देश छोड़ने के लिए कहा गया है। शाह ने आज सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि वे अपने-अपने राज्यों में पाकिस्तान के नागरिकों की पहचान करके उन्हें पाकिस्तान वापस भेजने की व्यवस्था करें। यह निर्देश उन्होंने अधिकारियों के साथ हुई एक लंबी बैठक के बाद जारी किया।

लगातार एक्शन ले रही मोदी सरकार

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से केंद्र की मोदी सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। हमले के तुरंत बाद, भारत ने पहला बड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया। भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र भेजकर इस समझौते को रद्द करने की सूचना दी।

SCROLL FOR NEXT