Kolkata: South Africa's David Miller celebrates his century during the ICC Men's Cricket World Cup 2023 second semi-final match between South Africa and Australia, at the Eden Gardens, in Kolkata, Thursday, Nov. 16, 2023. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI11_16_2023_000342B) 
देश/विदेश

2027 तक हर रेल यात्री को मिलेगा कन्फर्म टिकट, जानें रेलवे का पूरा प्लान

नई दिल्ली: छठ महापर्व शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में देश के कई राज्यों में बिहार-यूपी जाने वाले ट्रेनों में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। ट्रेनों में क्या स्लीपर क्या एसी, भीड़ के कारण आम लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में भारतीय रेलवे नई योजना लेकर आ रही है। क्योंकि रेलवे सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट देने की तैयारी कर रहा है। मतलब साफ है कि अब आपको कंफर्म टिकट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए रेलवे ने एक टाइम लिमिट भी तय कर दी है। निर्धारित टाइम लिमिट के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री अपनी-अपनी सीटों पर आराम से बैठकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

रेलवे की योजना में हर साल एक हजार करोड़ यात्रियों को यात्रा कराना शामिल

दरअसल, रेलवे की योजना में हर साल एक हजार करोड़ यात्रियों को यात्रा कराना शामिल है। रेलने 200 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों के लिए 3000 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत ट्रैकों की क्षमता बढ़ाने और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने से लेकर तमाम बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे का उदेश्य सभी यात्रियों के सुगम व सुविधाजनक यात्रा कराना है।

सात माह में 390 करोड़ ने किया सफर

  • अप्रैल से अक्‍टूबर के बीच सभी ट्रेनों में कुल 390.20 करोड़ यात्रियों ने सफर किया
  • इनमें ज्‍यादातर संख्‍या नॉन एसी एसी यानी स्‍लीपर और जनरल क्‍लास के यात्रियों की रही
  • नॉन ऐसी में 372 करोड़ यात्रियों ने सफर किया
  • यह ट्रेनों में सफर करने वाले कुल यात्रियों का 95.3 प्रतिशत है
  • कुल यात्रियों में एसी क्लास में 18.2 करोड़ ने यात्रा की
  • यह रेलवे के सभी क्लासों में सफर करने वालों के मुकाबले महज 4.7 प्रतिशत है।
SCROLL FOR NEXT