ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में 3.97 करोड़ रुपये मूल्य का 2.184 किलोग्राम ‘एमडी’ (मेफेड्रोन) मादक पदार्थ जब्त किया है और एक खाद्य वितरण (फूड डिलीवरी) प्रतिनिधि तथा एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमरसिंह जाधव ने बताया कि पहले अभियान में पुलिस ने एक प्रसिद्ध कंपनी में कार्यरत इरफान अमानुल्लाह शेख (36) को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के उल्वे से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से 1.522 किलोग्राम एमडी बरामद हुई, जिसकी कीमत 3,04,71,700 रुपये आंकी गयी। मादक द्रव्य निरोधक दस्ते ने 27 जुलाई को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की और दिवा गांव की ओर जाने वाली एक सड़क के पास अभियुक्त को उसी दिन शाम लगभग 5.50 बजे गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया। उसके खिलाफ शील दैघर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं,
एक अन्य कार्रवाई में अपराध शाखा इकाई-1 ने 24 जुलाई को भिवंडी-मुंबई चैनल रोड पर कलवा में मध्य प्रदेश के मंदसौर निवासी राजमिस्त्री शाहरुख सत्तार मेवासी उर्फ रिजवान (28) को पकड़ा। पुलिस ने उसके वाहन की तलाशी ली और उसके पास 92,68,000 रुपये मूल्य की 662 ग्राम ‘मेफेड्रोन’ बरामद की। अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेजा है।