देश/विदेश

ड्रग्स तस्कर मुस्तफा कुब्बावाला यूएई से भारत प्रत्यर्पित

हिरासत में लिया गया

नयी दिल्ली/ मुंबई : सिंथेटिक मादक पदार्थ के धंधे में लिप्त मुस्तफा कुब्बावाला को शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वांछित अपराधी कुब्बावाला के खिलाफ इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी किया था।

सिंथेटिक नशीले पदार्थ ऐसे रासायनिक रूप से निर्मित पदार्थ होते हैं, जो प्राकृतिक अफीम जैसे मादक प्रभाव उत्पन्न करते हैं, लेकिन ये पूरी तरह कृत्रिम यानी सिंथेटिक होते हैं। सीबीआई ने इंटरपोल और मुंबई पुलिस की मदद से मुस्तफा को भारत लाने का अभियान चलाया। एक अधिकारी ने बताया कि ड्रग्स के धंधे में लिप्त वांछित अपराधी मुस्तफा को मुंबई पुलिस का चार सदस्यीय दल संयुक्त अरब अमीरात से देर रात करीब एक बजे यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लेकर आया। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने उसे हिरासत में ले लिया। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘सीबीआई की अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (आईपीसीयू), एनसीबी-अबू धाबी के सहयोग से, रेड नोटिस का सामना कर रहे मुस्तफा कुब्बावाला को शुक्रवार को सफलतापूर्वक भारत वापस ले आयी।’ अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने सांगली में एक सिंथेटिक मादक पदार्थ निर्माण कारखाने का भंडाफोड़ किया था, जहां से 126.141 किलोग्राम मेफेड्रोन मादक पदार्थ जब्त किया गया था। ऐसा आरोप है कि यह कारखाना विदेश से मुस्तफा चला रहा था। प्रवक्ता ने कहा, ‘सीबीआई द्वारा इंटरपोल के माध्यम से एनसीबी-अबू धाबी के साथ मिलकर की गयी गहन जांच के बाद मुस्तफा को संयुक्त अरब अमीरात में पाया गया था।’ मुस्तफा के खिलाफ मुंबई में आरोपपत्र दाखिल किया गया था और एक विशेष अदालत ने उसके खिलाफ ‘ओपन डेटेड’ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। ‘ओपन डेटेड’ गिरफ्तारी वारंट में कोई निश्चित तिथि नहीं दी जाती कि अभियुक्त को कब गिरफ्तार करना है। इसका उद्देश्य यह होता है कि जैसे ही अभियुक्त का पता चलता है या वह मिल जाता है, उसे तुरंत गिरफ्तार किया जा सके। प्रवक्ता ने कहा, ‘सीबीआई को मुंबई पुलिस के अनुरोध पर 25 नवंबर 2024 को इंटरपोल के माध्यम से प्रकाशित रेड नोटिस मिला। एनसीबी-अबू धाबी ने 19 जून, 2025 को सूचित किया कि उनके अधिकारियों ने उस व्यक्ति को भारत वापस लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में एक सुरक्षा मिशन भेजने का अनुरोध किया है। इसके बाद, संयुक्त अरब अमीरात से उस व्यक्ति को वापस लाने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम गठित की गयी।’ मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, मुस्तफा उच्च गुणवत्ता वाले मेफेड्रोन के निर्माण के लिए प्रमुख सामग्री और रसायन आपूर्तिकर्ता था। वह कथित तौर पर अहमदाबाद से कच्चा माल खरीदता था। उन्होंने बताया कि सिंथेटिक मादक पदार्थ बनाने के बाद, वह इसे गुजरात में मादक पदार्थ के एक गिरोह के सदस्यों को बेचता था। उन्होंने बताया कि इससे पहले, मुस्तफा और अन्य के खिलाफ कुर्ला पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह विदेश से सांगली में एक सिंथेटिक मादक पदार्थ निर्माण कारखाना चला रहा है।

SCROLL FOR NEXT