देश/विदेश

दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’; इथियोपिया ज्वालामुखी राख पर असर की चिंता

मंगलवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ, जबकि इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने से राख के बादल ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर असर की चिंता बढ़ा दी

दिल्ली : मंगलवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ, जबकि इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने से राख के बादल ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर असर की चिंता बढ़ा दी, जो कई दिनों से नेशनल कैपिटल और उसके आस-पास के शहरों में 'गंभीर' कैटेगरी के करीब बना हुआ है।

सुबह करीब 8 बजे, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप, जो एयर क्वालिटी पर नज़र रखता है, के डेटा के मुताबिक, दिल्ली का ओवरऑल AQI 362 - 'बहुत खराब' कैटेगरी - पर था।

जैसे ही दिल्ली-NCR के लोग ज़हरीली हवा में सांस ले रहे थे, मौसम के जानकारों के मुताबिक, इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से ज्वालामुखी की राख का एक घना बादल, जो हज़ारों सालों में पहली बार फटा था, सोमवार रात उत्तर-पश्चिम भारत पहुँच गया, जिससे पहले से ही बहुत खराब AQI पर असर की चिंता बढ़ गई।

IMD के डायरेक्टर जनरल एम महापात्रा ने सोमवार को बताया,
"दिल्ली के AQI पर ज्वालामुखी की राख का असर होने की संभावना नहीं है क्योंकि धुएं के गुबार "ऊपरी लेवल" पर थे, इसलिए लोगों को सतह के पास कोई खास असर नहीं दिखेगा। एक पुरानी रिपोर्ट में महापात्रा के हवाले से कहा गया था, "यह धुंधला और बादलों वाला आसमान दिखेगा और इसका असर कुछ घंटों तक रहने की उम्मीद है, क्योंकि यह आगे पूरब की ओर बढ़ रहा है।"
SCROLL FOR NEXT