देश/विदेश

कोविड मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से दिल्ली हाईकोर्ट चिंतित

केंद्र और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली - कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच, दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वे कोरोना सैंपल लेने, सैंपल संग्रह केंद्रों और उनके परिवहन से जुड़ी नीतियों पर स्थिति रिपोर्ट पेश करें। कोर्ट ने बताया कि सामुदायिक केंद्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और केंद्र तथा दिल्ली सरकार को तुरंत जरूरी कदम उठाकर संबंधित SOPs लागू करने चाहिए।

यह आदेश डॉ. रोहित जैन की अवमानना याचिका पर जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने 27 जनवरी 2023 के कोर्ट के आदेशों का अधिकारियों द्वारा पालन नहीं करने का आरोप लगाया था।

SCROLL FOR NEXT