नई दिल्ली - दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह दिल्ली की सभी झुग्गियों को तोड़ देगी। इस दावे के बाद झुग्गी निवासियों में चिंता और डर का माहौल बन गया कि क्या वाकई सरकार इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने जा रही है या कोई योजना पहले से तैयार है। इस सवाल का जवाब खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि झुग्गियां हटाना सरकार का उद्देश्य नहीं है, बल्कि उनका मकसद झुग्गीवासियों को पक्के मकान और बेहतर सुविधाएं देना है। उन्होंने कहा कि लोग वहीं रहेंगे, लेकिन अब उन्हें बेहतर जीवनशैली और बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बीते 100 दिनों में 8 कैबिनेट बैठकें की गईं और जनता के हित में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब अधिकारी सरकार के साथ मिलकर रणनीति बना रहे हैं, जबकि पहले अधिकारी मुख्यमंत्री से मिलने में हिचकिचाते थे, यह सोचकर कि कहीं उन्हें किसी गलती के लिए पकड़ा न जाए।
इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद थे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में टिप्पणी करते हुए कहा कि आप इतने लंबे समय से बोल रही हैं, लेकिन न तो आपको खांसी आई और न ही यहां मौजूद करीब 2,000 लोग खांसे। उन्होंने मजाक में कहा कि पहले तो खांसी जैसे आदत बन गई थी। अनुपम खेर ने बिना अरविंद केजरीवाल का नाम लिए यह व्यंग्य उन्हीं पर किया, जो अक्सर खांसी की वजह से चर्चा में रहते रहे हैं।