देश/विदेश

देश में पिछले 20 दिन में 58 गुना बढ़े कोविड-19 के मामले

20 दिन में कोरोना के मामले 93 से 5364 हुए, 55 की मौत, 24 घंटे में 500 नये मामले

नई दिल्ली : देश में पिछले 20 दिन में कोविड-19 के मामलों में 58 गुना वृद्धि हुई है। देश में कोरोना 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल गया है और इसके उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5000 से ज्यादा हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 500 नये मामले सामने आये हैं। केरल 1679 सक्रिय मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है जिसके बाद गुजरात में 615, पश्चिम बंगाल में 596, दिल्ली में 592 और महाराष्ट्र में 548 सक्रिय मामले हैं। इस साल जनवरी के बाद से देश में कोविड-19 से 55 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार गत 16 मई को देशभर में कोविड के 93 सक्रिय मामले थे, जिनकी संख्या अब 5364 पहुंच गयी है। संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर केंद्र अस्पतालों में कोविड-19 संबंधी तैयारियों की जांच के लिए ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित कर रहा है। सभी राज्यों को निर्देश दिया गया है कि वे कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर ऑक्सीजन, पृथक बिस्तर, वेंटीलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों के मरने की सूचना है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अधिकतर मरीजों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और घर पर ही उपचार के बाद स्वस्थ हो गये।

श्वसन संबंधी बीमारियों (एसएआरआई) की करीब से निगरानी

कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और तैयारी के उपायों का आकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, आपात प्रबंधन प्रतिक्रिया (ईएमआर) प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) और दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों के प्रतिनिधियों तथा सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में दो जून और तीन जून को कई तकनीकी समीक्षा बैठकें की गयीं। आधिकारिक सूत्रों ने चार जून को बताया कि आईडीएसपी के तहत राज्य एवं जिला निगरानी इकाइयां इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) और गंभीर श्वसन संबंधी बीमारियों (एसएआरआई) की करीब से निगरानी कर रही हैं।

SCROLL FOR NEXT