नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के बाद सरकार पर कांग्रेस नेताओं के सवालों एवं कटाक्षों को लेकर शुक्रवार को विपक्षी दल पर निशाना साधा तथा आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी की ‘जय हिंद यात्रा’ असल में ‘जय पाकिस्तान यात्रा’ जैसी लग रही है।
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता अक्सर सैन्य संघर्ष में भारत द्वारा गंवाये गये विमानों की संख्या के बारे में पूछते रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के रूप में विदेश यात्रा करने वाले सांसदों की तुलना आतंकवादियों से करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गांधी ने कभी पाकिस्तान में नष्ट किये गये आतंकी स्थलों और हवाईअड्डों का ब्यौरा नहीं पूछा लेकिन उनकी पार्टी ने पड़ोसी देश की तुलना में भारतीय लड़ाकू विमानों के नुकसान के बारे में बार-बार सवाल किये हैं।
उन्होंने कहा कि ये नेता ‘पाकिस्तान के बब्बर’(लड़ाके) तथा ‘भारत के गब्बर (लोकप्रिय फिल्म शोले के खलनायक)’ हैं। उन्होंने कहा कि उनका भी वही हश्र होगा जो फिल्म के खलनायक का नायक जय और वीरू के हाथों हुआ था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद भी उन सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल हैं जो पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के खिलाफ भारत के दंडात्मक हमलों के बाद भारत का रुख दुनिया के सामने रखने के लिए विभिन्न देशों की राजधानियों के दौरे पर हैं।