अंजलि भाटिया
नई दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ‘विकसित भारत जी-राम-जी (G-RAM-G)’ योजना को लेकर कांग्रेस झूठ और भ्रम फैला रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथ्य छिपाकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि यह योजना गांव, गरीब और मजदूरों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपना आइडिया, आइडियोलॉजी और आइडियल तीनों छोड़ दिए हैं। कभी ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देने वाली कांग्रेस ने गरीबों को हाशिए पर धकेल दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। उन्होंने मनरेगा को लेकर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यूपीए सरकार में अधिकार केवल कागजों तक सीमित थे, जबकि मौजूदा सरकार ने उन्हें जमीन पर उतारा है। बेरोजगारी भत्ते जैसे प्रावधानों को वास्तविक रूप दिया गया है।
शिवराज चौहान ने बताया कि मनरेगा के तहत बनी कुल संपत्तियों में से करीब साढ़े आठ करोड़ संपत्तियां मोदी सरकार के कार्यकाल में बनी हैं। जहां यूपीए सरकार ने करीब 2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए, वहीं वर्तमान सरकार अब तक लगभग 9 लाख करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। नई ‘विकसित भारत जी-राम-जी’ योजना में 100 की जगह 125 दिन का रोजगार, समय पर भुगतान और देरी होने पर अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना पूरे देश की हर ग्राम पंचायत में लागू होगी और काम पंचायतों के माध्यम से होगा, ठेकेदारों के जरिए नहीं। प्रशासनिक खर्च बढ़ाकर स्टाफ को बेहतर मानदेय देने की व्यवस्था की गई है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह राज्यों पर बोझ नहीं, बल्कि विकास में निवेश है। सरकार का लक्ष्य साफ है।विकसित भारत के लिए विकसित गांव, और यह योजना उसी दिशा में मजबूत कदम है।