देश/विदेश

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता, WHO ने कई देशों को किया आगाह

नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में कोरोना फिर से डरा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कई देशों से कोरोना से निगरानी रखने और अनुक्रम साझा करने का आग्रह किया है। बता दें कि कई देशों में BA.2.86 के सब-कैटेगरी JN.1 के रूप में पहचाने गए एक नए प्रमुख स्ट्रेन के कारण कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी गई है। इस दौरान WHO ने अपने COVID-19 तकनीकी प्रमुख, मारिया वान केरखोव का एक वीडियो भी जारी किया। इसमें उन्होंने कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी का कारण बताया और उससे बचने के लिए सतर्क किया है। मारिया वान ने कहा कि कई मरीजों के कारण दुनिया भर में सांस से जुड़ी बीमारियां बढ़ी है।

कोविड पर निगरानी रखने की सलाह

WHO एक्सपर्ट ने सदस्य देशों से मजबूत निगरानी और मामलों की गिनती जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को टीकाकरण कराने और संक्रमण के मामलों में चिकित्सीय देखभाल करने की भी सलाह दी। इसके साथ ही शुरुआती लक्षणों को देखते हुए तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी की बात कही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तैयारी

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की तरफ से चल रही नियमित निगरानी के हिस्से के रूप में केरल में COVID के JN.1 सबवेरिएंट का एक मामला पाए जाने के बाद तैयारी के उपाय शुरू कर दिए हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पताल की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं में एक मॉक ड्रिल भी चलाई जा रही है। जिला कलेक्टरों की देखरेख में यह मॉक ड्रिल 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा।

SCROLL FOR NEXT