देश/विदेश

वोखा में सीएम-एमओटी ने ग्रामीणों के घर-घर तक पहुंचाई स्वास्थ्य सेवा

मुख्यमंत्री मोबाइल ऑपरेशन थिएटर (सीएम-एमओटी) की अभिनव पहल

वोखा : शनिवार, 26 जुलाई को डॉ. मोत्सुओ स्मारक जिला अस्पताल, वोखा के सम्मेलन कक्ष में मुख्यमंत्री मोबाइल ऑपरेशन थिएटर (सीएम-एमओटी) पहल के तहत एक दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागालैंड सरकार के विधायक डॉ. त्सेइलहोतुओ रुत्सो और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक वाई म्होनबेमो हम्त्सो उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रुत्सो ने कहा कि सीएम-एमओटी पहल ग्रामीण आबादी के सामने स्वास्थ्य सेवाओं, विशेष रूप से शल्य चिकित्सा सेवाओं तक पहुंचने में आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए शुरू की गयी थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (सीएमएचआईएस) के तहत आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद, कई ग्रामीण कोहिमा और दीमापुर जैसे शहरी केंद्रों तक पहुंचने के लिए उच्च परिवहन लागत के कारण इनका उपयोग नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह कार्यक्रम अस्पताल को मरीजों तक पहुंचाता है। इस वर्ष 26 जनवरी को नागालैंड के राज्यपाल ने इसे आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखाई।’ डॉ. रुत्सो ने अपनी चिकित्सा टीम, जिसमें विभिन्न जनजातियों के पेशेवर शामिल हैं, की प्रतिबद्धता की भी सराहना की और एकता एवं सामूहिक सेवा के महत्व पर जोर दिया। विधायक म्होनबेमो हम्त्सो ने डॉ. रुत्सो और उनकी टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस पहल को लोगों के लिए एक ‘महान आशीर्वाद’ बताया और कहा कि डॉ. रुत्सो, जिन्हें ‘डॉ. अतो’ के नाम से जाना जाता है, वोखा में एक जाना-पहचाना नाम बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जहां निर्वाचित प्रतिनिधि सहायता प्रदान कर सकते हैं, वहीं चिकित्सा पेशेवर शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से उपचार प्रदान करते हैं। मीडिया से बात करते हुए एनेस्थेसियोलॉजिस्ट और टीम के सदस्य डॉ. केनी ने बताया कि शिविर में आंख और कान की सर्जरी को छोड़कर लगभग सभी प्रकार की सर्जरी की जाती है, जिसके लिए सख्त रोगाणुरहित वातावरण की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि सर्जरी लेप्रोस्कोपिक (कीहोल) तकनीक का उपयोग करके की जाती है, जिससे बड़े चीरों की आवश्यकता कम हो जाती है। टीम में डॉ. त्सेइलहोतुओ रुत्सो और डॉ. मोएटमजेन ओज़ुकुम (लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ. केनी (एनेस्थेसियोलॉजिस्ट), डॉ. रोविनो (सर्जन) और लानु (दंत चिकित्सक) शामिल हैं। टीम बड़ी संख्या में दंत चिकित्सा के मामलों को भी संभालती है, कभी-कभी प्रतिदिन 150 से भी अधिक। डॉ. केनी के अनुसार, सीएम-एमओटी टीम ने नौ जिलों में 17 स्थानों को कवर किया है और अब तक 500 से अधिक सर्जरी की हैं। टीम त्सेमिन्यु में एक शिविर पूरा करने के बाद सुबह 1:00 बजे वोखा पहुंची और दिन के दौरान लगभग 20 बड़ी और छोटी सर्जरी करने की योजना बनाई। एक दिन आराम करने के बाद टीम अब बंधारी के लिए रवाना होगी। वोखा से कुल 177 लोगों ने शिविर के लिए पंजीकरण कराया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के कर्मचारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, स्थानीय नेता और लाभार्थी शामिल हुए। डीएमएमडीएच प्रशासन ने सीएम-एमओटी कार्यक्रम के तहत जिले में आवश्यक शल्य चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए नागालैंड सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सराहना की।


SCROLL FOR NEXT