देश/विदेश

चीन का निर्यात अप्रैल में 8.1 प्रतिशत बढ़ा

अधिकतर विशेषज्ञों ने अप्रैल में निर्यात में करीब दो प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था

बीजिंग : चीन का निर्यात अप्रैल महीने में सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत बढ़ा जो अर्थशास्त्रियों की अपेक्षा से कहीं अधिक है। अमेरिका के उच्च शुल्क से बचने के लिए कंपनियों और उपभोक्ताओं के बीच सामान बेचने की होड़ इसकी मुख्य वजह रही। अमेरिका ने चीन के उत्पादों पर 145 प्रतिशत शुल्क लगाया है।

अधिकतर विशेषज्ञों ने अप्रैल में निर्यात में करीब दो प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था जो मार्च में 12.4 प्रतिशत की भारी वृद्धि से काफी कम है। आयात में अप्रैल में सालाना आधार पर 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई। अमेरिका के साथ चीन का राजनीतिक रूप से संवेदनशील व्यापार अधिशेष अप्रैल में करीब 20.5 अरब डॉलर था। वर्ष के प्रथम चार महीनों में अमेरिका को निर्यात सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत कम रहा, जबकि अमेरिका से आयात 4.7 प्रतिशत की गिरावट आई।

SCROLL FOR NEXT