नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमलों के बाद मई में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हुए विवाद के बाद, चीन ने अपने J-35s के बदले फ्रेंच राफेल एयरक्राफ्ट की बिक्री में रुकावट डालने के लिए गलत जानकारी देने का कैंपेन शुरू किया। इसके लिए उसने नकली सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करके उन एयरक्राफ्ट के कथित “मलबे” की AI इमेज को फैलाया, जिन्हें चीन के हथियारों ने नष्ट कर दिया था। यह बात US-चीन इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन की नई रिपोर्ट में कही गई है, जिसे बुधवार को US कांग्रेस में पेश किया गया।
यह सालाना रिपोर्ट US कांग्रेस को चीन पॉलिसी के प्रति दोनों पार्टियों का नज़रिया देती है। इस साल की रिपोर्ट, जिसमें टेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स और ट्रेड, और नेशनल सिक्योरिटी पर 28 सुझाव दिए गए हैं, यह भी जांचती है कि चीन ने भविष्य की टेक्नोलॉजी में फर्स्ट मूवर एडवांटेज पाने के लिए खुद को तैयार करने के लिए इंडस्ट्रियल पॉलिसी का इस्तेमाल कैसे किया है।
कमीशन की चेयर रेवा प्राइस के शुरुआती बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति शी (जिनपिंग) ने यह भी साफ कहा है कि वह दुनिया को चीन पर और ज़्यादा निर्भर बनाना चाहते हैं।” “हम उम्मीद कर सकते हैं कि चीन स्ट्रेटेजिक सेक्टर के लिए बड़े पैमाने पर, गलत पॉलिसी सपोर्ट जारी रखेगा।” लेकिन, भारत और पाकिस्तान के बीच 7-10 मई की मिलिट्री लड़ाई में चीन के रोल पर, रिपोर्ट कहती है कि इस झड़प ने “दुनिया का ध्यान खींचा क्योंकि पाकिस्तान की मिलिट्री ने चीनी हथियारों पर भरोसा किया और कहा जाता है कि उसने चीनी इंटेलिजेंस का फ़ायदा उठाया”।
“इंडियन आर्मी ने दावा किया कि चीन ने पूरे संकट के दौरान इंडियन मिलिट्री पोजीशन पर ‘लाइव इनपुट’ देकर पाकिस्तान की मदद की और लड़ाई को अपनी मिलिट्री कैपेबिलिटी के टेस्टिंग ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल किया; पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया, और चीन ने न तो अपने शामिल होने की बात कन्फर्म की और न ही मना किया।”
इसमें यह भी बताया गया है कि कैसे चीन ने 2025 में पाकिस्तान के साथ अपना मिलिट्री कोऑपरेशन बढ़ाया, जिससे भारत के साथ उसके अपने सिक्योरिटी टेंशन और बढ़ गए। “हालांकि इस लड़ाई को ‘प्रॉक्सी वॉर’ कहना चीन के भड़काने वाले रोल को बढ़ा-चढ़ाकर बता सकता है, लेकिन बीजिंग ने मौका देखकर इस लड़ाई का फ़ायदा अपने हथियारों की सोफिस्टिकेशन को टेस्ट करने और एडवर्टाइज़ करने के लिए उठाया, जो भारत के साथ चल रहे बॉर्डर टेंशन और उसके बढ़ते डिफेंस इंडस्ट्री गोल्स के मामले में काम का है,” इसमें कहा गया है।