पुणे एयरपोर्ट 
देश/विदेश

पुणे हवाई अड्डे पर मिली बम की धमकी

जांच में कुछ नहीं मिला

पुणे : पुणे हवाई अड्डे पर एक निजी एयरलाइन के कार्यालय को ईमेल से बम रखा होने की धमकी मिली, जिसके बाद यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तलाशी ली गयी लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एयरलाइन को रविवार देर रात 1.25 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था, ‘हवाई अड्डे और विमानों के आसपास रखे गए बैग में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपाकर रखे हुए हैं। आपको इमारत को तत्काल खाली करना होगा...लोग मर जाएंगे।’ विमानतल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन के एक ग्राहक सेवा अधिकारी ने सुबह करीब 6.45 बजे ईमेल पढ़ा और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ, बम खोज एवं निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस ने हवाई अड्डा परिसर में और उसके बाहर गहन तलाशी ली। कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। धमकी झूठी निकली। उन्होंने बताया कि एयरलाइन के एक कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की साइबर टीम ने ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

SCROLL FOR NEXT