देश/विदेश

SMVD मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम छात्रों के एडमिशन पर BJP का विरोध तेज

BJP विधायकों ने SMVDIME में मुस्लिम स्टूडेंट्स के एडमिशन पर ऑफिशियली एतराज़ जताया।

जम्मू : BJP विधायकों ने शनिवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से मिलकर श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) में मुस्लिम स्टूडेंट्स के एडमिशन पर ऑफिशियली एतराज़ जताया। पार्टी का यह स्टैंड कई राइट-विंग ग्रुप्स के इस मुद्दे पर रियासी में प्रोटेस्ट करने के कुछ दिनों बाद आया है।

मीटिंग में, BJP नेताओं ने एडमिशन नियमों में बदलाव और तुरंत सुधार के कदम उठाने के लिए एक मेमोरेंडम सौंपा। BJP MLA आर एस पठानिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि वैष्णो देवी के भक्तों की “भक्ति और चढ़ावे” से बने संस्थानों को मंदिर के स्पिरिचुअल कैरेक्टर को दिखाना चाहिए। उन्होंने श्राइन बोर्ड एक्ट और यूनिवर्सिटी एक्ट में बदलाव की भी मांग की।

उन्होंने लिखा
, “श्री माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की भक्ति और चढ़ावे से बने संस्थानों को मंदिर के पवित्र लोकाचार के साथ पूरी तरह से तालमेल बिठाकर काम करना चाहिए। श्राइन बोर्ड एक्ट और यूनिवर्सिटी एक्ट में बदलाव अब ज़रूरी हैं।”

यह विवाद तब शुरू हुआ जब इंस्टीट्यूट ने 2025-26 एकेडमिक ईयर के लिए अपनी पहली MBBS सिलेक्शन लिस्ट जारी की। 50 सीटों में से 42 मुस्लिम स्टूडेंट्स को दी गईं। कई हिंदू संगठनों ने कहा कि वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से फंडेड इंस्टीट्यूशन को हिंदू स्टूडेंट्स को प्रायोरिटी देनी चाहिए। कुछ ग्रुप्स ने तो यह भी मांग की कि इंस्टीट्यूशन को माइनॉरिटी स्टेटस दिया जाए ताकि धर्म के आधार पर रिज़र्वेशन शुरू किया जा सके।

विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और कई लोकल सोशल ग्रुप्स के मेंबर्स ने शुक्रवार को कॉलेज में MBBS एडमिशन में “गलत इम्बैलेंस” होने का दावा करते हुए प्रोटेस्ट किया। उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम स्टूडेंट्स का रेश्यो मंज़ूर नहीं है और मांग की कि सरकार एडमिशन प्रोसेस को रिव्यू करने के लिए दखल दे।

SCROLL FOR NEXT