देश/विदेश

Banglore Stampede : बेटे को खोने वाले पिता की भावुक फोटो आई सामने

बेंगलुरु में 4 जून को आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गयी थी

बेंगलुरु : बेंगलुरु में 4 जून को आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गयी थी। जिसमें 21 साल के भूमिक लक्ष्मण की भी जान डली गयी थी। भौमिक के पिता बीटी लक्ष्मण का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेटे की कब्र से लिपट बिलख-बिलख कर रो रहे हैं।

यह वीडियो कर्नाटक भाजपा ने शनिवार को एक्स पर साझा किया। वीडियो में बीटी लक्ष्मण अपने बेटे के शव के पास जोर-जोर से रोते हुए कह रहे हैं, ‘मैंने उसके लिए जो जमीन खरीदी, वहीं उसे दफना दिया। मुझे अब कहीं नहीं जाना। मैं भी यहीं रहना चाहता हूं।’ कर्नाटक के हसन जिले का रहने वाला भूमिक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर का छात्र था। भूमिक के पिता ने हादसे वाले दिन अस्पताल में कहा था कि मैंने उसे कभी एक घंटे के लिए भी अपने से दूर नहीं किया था, आज उसकी मौत हो गयी। भूमिक के पिता ने इस हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था। बीटी लक्ष्मण ने कहा था कि आपकी लापरवाही से आज मेरा बेटा मारा गया। जब वे अपने बेटे का शव लेने अस्पताल गए थे तब उन्होंने कहा था कि बेटा बिना बताए यहां आया था और अब उसकी लाश सड़क पर पड़ी है। आज ही मेरे बेटे का पोस्टमॉर्टम पूरा कर दें और उसका शव मुझे सौंप दें।

क्या सिद्धारमैया पिता को बेटा वापस दे सकते हैं : भाजपा

कर्नाटक भाजपा ने भौमिक के पिता का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हत्यारे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सर, विधानसभा की सीढ़ियों पर फोटो खिंचवाने की आपकी जिद ने 11 परिवारों को हर दिन आंसुओं से हाथ धोने पर मजबूर कर दिया है। क्या आप इस पिता को उसका बेटा वापस दे सकते हैं, जो अपने बेटे की कब्र के सामने बैठकर रो रहा है?’ वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले कर्नाटक सरकार ने परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।

SCROLL FOR NEXT