देश/विदेश

बलूच आर्मी ने जारी किया वीडियो, दिखाया - कैसे घुटनों पर लाए पाक सेना को

बलूच लिबरेशन आर्मी के मीडिया विंग की ओर से यह वीडियो जारी किया गया है

क्वेटा (पाकिस्तान) : बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक करने का 35 मिनट का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बीएलए के लड़ाके ट्रेन को हाइजैक करने से पहले रिहर्सल व ट्रेनिंग करते और फिर हाइजैक के बाद ट्रेन में घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जाफर एक्सप्रेस पर बीएलए लड़ाकों के हमले और ट्रेन को अगवा करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है।

साथ ही बताया है कि कैसे पाकिस्तान की सेना को बलूच लड़ाके घुटनों पर ले आए थे। बलूच लड़ाकों ने मार्च में जाफर एक्सप्रेस को बोलन इलाके में हाइजैक कर लिया था। इस ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के जवान यात्रा कर रहे थे। बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक करने के ऑपरेशन को 'ऑपरेशन दर्रा-ए-बोलन 2.0' नाम दिया था। पाक फौज ने दावा किया था कि उसने ट्रेन को छुड़वा लिया, जिसके तुरंत बाद बीएलए ने वीडियो जारी कर दिखा दिया था कि पाक फौज झूठ बोल रही है, उसके फौजी और यात्री बंधक हैं।

बलूच लिबरेशन आर्मी के मीडिया विंग की ओर से यह वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में जाफर एक्सप्रेस पर हमले और उससे पहले बीएलए लड़ाकों की ट्रेनिंग के दृश्य हैं। साथ ही इस ट्रेन के ट्रैक का जमीन पर मैप बनाकर उसके हाइजैक की पूरी तैयारी करते नजर आते हैं।

सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान

वीडियो में बलूच लड़ाकों के इंटरव्यू भी हैं। वे कहते हैं कि पाकिस्तान ने बलूच कौम को आज तबाही और बर्बादी की तरफ पहुंचा दिया है। पाकिस्तान में आईएसआई और सीटीडी के नाम से बलूच को टॉर्चर किया जा रहा है और बलूचों की लाशें फेंकी जा रही हैं। बलूच उस हालत में पहुंच चुका है, वह अपने दुश्मनों को पहचान चुका है - दुश्मन जीएसटी रावलपिंडी और पंजाब है। पाक की फौज और पुलिस बलूचिस्तान क्षेत्र से लोगों को जबरन गायब कर रही है, इसी कारण वहां विद्रोह बढ़ रहा है।

SCROLL FOR NEXT